पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू का बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 03:24 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पहले वह राज्यसभा सदस्यता का पद छोड़कर आए थे। उस समय उन्हें केंद्र मंत्री बनने का ऑफर मिला था। नवजोत सिद्धू ने यह भी कहा कि पंजाब में सरकार किरदार से बनती है। वह राजनीति में शो-पीस बन कर नहीं रहना चाहते। साथ ही सिद्धू ने कहा कि उनके पास सच्चाई व ईमानदारी है। 

यह भी पढ़ेंः किसानी वोट बैंक को कैश करने के लिए 'आप' मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कर सकती है ये ऐलान

दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भ्रष्ट अफसरों के बहाने सरकार पर वार करते हुए इनवेस्टर समिट पर निवेश करने के दावों पर सवाल उठाए हैं। सिद्धू ने कहा कि 1 लाख 20 करोड़ रुपए के निवेश का दावा किया गया था परंतु सिर्फ 5 करोड़ का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके दोस्त से अफसरों ने 100 करोड़ रुपए मांगे थे लेकिन उनका दोस्त पंजाब में 400 हजार करोड़ रुपए का निवेश करना चाहता था। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य के मुख्य सचिव से क्लीयरेंस मिली है। 

यह भी पढ़ेंः जिला प्रशासन ने पंजाब सिविल सचिवालय में दाखिले के लिए जारी की यह प्रक्रिया

सी.एम. पद की दावेदारी पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी वह पूरी तरह निभाएंगे। नवजोत सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी पद की मांग नहीं की है। वह हमेशा पंजाब के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी दावा कि वह राहुल गाधी और प्रियंका का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila