मान सरकार का बड़ा कदम, अब पंजाब के आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगा अच्छा राशन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 03:25 PM (IST)

चंडीगढ़:  सरकार ने सेहतमंद पंजाब की दिशा में एक ओर बड़ा कदम उठाया है। आंगनबाड़ी केंद्रों से अब अच्छा राशन मिलेगा। पंजाब के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों और महिलाओं को मार्कफेड राशन सप्लाई होगा। सामाजिक सुरक्षा विभाग और मार्कफेड के बीच इसे लेकर समझौता हुआ है। आंगनबाड़ी केंद्रों में मार्कफेड राशन की आपूर्ति करेगा। 

मुख्यमंत्री ने आज मार्कफेड के सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों और महिलाओं के लिए खाद्य उत्पादों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब बच्चों को बिना किसी देर किए स्वच्छ भोजन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों में खाद्यान्न उत्पादन मार्कफेड का होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Urmila