पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 13 आरोपी काबू, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 06:42 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पिछले कुछ समय से गुरदासपुर में लूटपाट की वारदातें होने के कारण लोगों में फैले सहम के माहौल में आखिरकार गुरदासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसके अंतर्गत पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को 2 पिस्तौलों, 3 मैगजीनों, 11 जिंदा रौंद, 2 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटरी और 2 मोबाइल फोन सहित काबू किया है। इस तरह पुलिस ने नशे का धंधा करने वाले 4 आरोपियों से 335 ग्राम हेरोइन और 12, 330 रुपए ड्रग मनी बरामद करके बड़ी सफलता हासिल की है। 

इसके अंतर्गत आज गुरदासपुर के एस.एस.पी. हरीश दायमा ने कान्फ्रेंस दौरान बताया कि 11 नवंबर को 6 अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से कस्बा दीनानगर में सुनार की दुकान को हथियारों की नोक पर लूटने की कोशिश की गई थी, जिसके चलते थाना दीनानगर में 17 नवंबर को जुर्म 399, 307, बी, 25- 54- 59 हथियार एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। एस.एस.पी. ने बताया कि इस वारदात के बाद उक्त अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से कोटली शाहपुर नजदीक कंवलदीप कौर से उसका मोबाइल और स्कूटरी छीन ली गई जिसके अंतर्गत 12 नवंबर को जुर्म 341, 379 बी, 34, 25- 54- 59 हथियार एक्ट के अंतर्गत थाना सदर गुरदासपुर में पर्चा दर्ज किया गया था।

एस.एस.पी. ने बताया कि जब उक्त मामलों की जांच स्पेशल टीमा बना कर टैक्नीकल तरीके से करवाई गई तो हरिओम पुत्र लेट सुनील कुमार निवासी मेन बजार गुरदासपुर, अरशदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र परमजीत सिंह निवासी थंमण, रोशन लाल पुत्र रिशीपाल निवासी थंमण, रामपाल पुत्र दिलराज सिंह निवासी सैदपुर कला बटाला, अमृतपाल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी दाबावाला खुर्द और अमन गिल उर्फ गौरव पुत्र सुनील गिल निवासी गीता भवन मंदिर दीनानगर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों से 2 पिस्तौल 30 और 32, 3 मैगजीन, 11 जिंदा रौंद, 2 मोटरसाइकिल और छीनी गई स्कूटरी और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जब उक्त व्यक्तियों की पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि इन वारदातों का मुख्य सरगना तरनजोत सिंह उर्फ धन्ना पुत्र दलबीर सिंह निवासी लक्खनपाल है जो इस समय पटियाला जेल में बंद है जिसको प्रोडक्शन वारंट पर लिया कि उक्त मुकदमों की जांच में शामिल किया गया है जिसका रिमांड हासिल करके और गहराई से पूछताछ की जाएगी। 

इसके अलावा 21- 11- 2023 को गश्त दौरान योध लाल पुत्र जनक राज और सुभाष कुमार पुत्र शंकर दास निवासी इंद्रा कॉलोनी से 65 ग्राम हेरोइन और 6330/ - रुपए ड्रग मनी बरामद की गई जिसके अंतर्गत उक्त आरोपियों के खिलाफ 21 नवंबर 2023 को जुर्म 21 (बी) / 27 ( ए) - 61- 85 एम.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही एस.एस.पी. ने बताया कि हाईटेक नाका शुगर मिल पन्याड़ में चैकिंग दौरान कार नंबर सीऐच01- एजी- 4098 सविफट डिजायर को शक के आधार पर रोक चैकिंग की गई तो कार सवार बलबीर सिंह उर्फ लक्की पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी सिंघपुरा जम्मू और गगनदीप सिंह उर्फ शोर पुत्र अमरीक सिंह निवासी बासरके छेहरटा अमृतसर से 270 ग्राम हेरोइन, 1 छोटा कंप्यूटर तराजू और 6000 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई जिस पर 21 नवंबर को जुर्म 21 (सी) / 27 ( ए - 61- 85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत थाना दीनानगर में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को सुनील कुमार पुत्र अशोक कुमार और मुनीश कुमार उर्फ कटटा पुत्र किशोर लाल निवासी बाहमनी की तरफ से शुगर मिल पन्याड़ नजदीक ओम प्रकाश का मोबाइल छीना गया जिस पर 21 नवंबर को जुर्म 379 बी थाना दीनानगर में दर्ज किया गया जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करके मोबाइल फोन बरामद किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila