पुलिस को मिली बड़ी सफलता: नौकर द्वारा किडनैप हुआ बच्चा बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 11:37 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): लुधियाना के थाना मेहरबान के अधीन गांव रोड में गत 10 दिन पहले काम पर रखे नौकर की तरफ से बच्चे को किडनैप करने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की तरफ से बच्चे को बरामद कर लिया गया है। उक्त बच्चे को रोड वाला से बरामद किया गया है। बच्चा बेहद ही डरी हुई हालत में था।

गौरतलब है कि बीते दिन 10 दिन पहले एक प्रवासी विजय कुमार शाम करीब 7 बजे परमजीत सिंह का नौकर उसके 5 वर्ष के बेटे अमनदीप सिंह को घर के बाहर खड़ी स्कूटरी पर बिठा कर किडनैप करके ले गया। जब वह घर आया तो पत्नी ने बताया कि विजय बेटे को स्कूटरी पर बैठा कर ले गया। नौकर का नम्बर मिलाया तो फोन बंद आने लगा और उस दौरान उन्होंने उसकी सूचना मत्तेवाड़ा पुलिस चौकी को दी गई गांव के लोग नौकर ढूंढने के लिए निकले और रास्ते में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे चैक करने पर आरोपी नौकर बच्चे को बिठाकर ले जाता कैद हो गया।

इसके बाद थाना मेहरबान प्रभारी सिमरनजीत कौर ने पुलिस की चार टीमों का गठन करके इलाके में भेजी और उसी दौरान मत्तेवाडा जंगल में आरोपी द्वारा जिस स्कूटरी का प्रयोग किया वह जंगल मे खड़ी बरामद की गई। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak