बड़ी सफलता: करोड़ों की हेरोइन और खालिस्तानी आतंकवादी सहित 7 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 04:01 PM (IST)

तरनतारन(विजय): तरनतारन की पंजाब पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी, जब पुलिस ने करोड़ों की हेरोइन, हथियार, जिंदा कारतूस, 22 लाख भारतीय करैंसी, दो गाड़ियों सहित खालिस्तानी आतंकवादी को काबू कर लिया। पुलिस ने उक्त सभी जखीरे के साथ ही खालिस्तानी आतंकवादी गुरसेवक सिंह सहित 7 और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए तरनतारन आई.पी.एस. एस.एस.पी. ध्रूमन एच. निंबाले ने कहा कि डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता के दिशा-निर्देशों के चलते आज बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इस संबंधी मामला दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हेरोइन पड़ोसी देश से आई हो सकती है, जिसके तहत गुरसेवक सिंह खालिस्तानी अंतकवादी को काबू गया है।

उन्होंने बताया कि संभावना है कि गुरसेवक सिंह के तार दूसरे पड़ोसी देशों के साथ जुड़े होंगे। इसका कारण यह है कि हेरोइन अपने देश या पंजाब में तो होती नहीं, बल्कि यह पाकिस्तान, तालिबान में होती है, वहीं से यहां पहुंचती है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसमें और कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसकी भी बारीकी के साथ जांच पड़ताल की जाएगी। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News