बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में लाहन-अवैध शराब बरामद, 4 काबू

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 02:08 PM (IST)

अजनाला (फरियाद):  अमृतसर देहाती पुलिस के ऐस.ऐस.पी. ध्रुव के नेतृत्व में देहाती पुलिस की तरफ से बड़ी मात्रा में लाहन, अवैध शराब और भट्टियों समेत 4 व्यक्तियों को काबू करने का मामला सामने आया है। इस संबंधी पुलिस अजनाला से प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान डी.ऐस.पी. स्पैशल ब्रांच सुखराज सिंह ने जानकारी देते बताया कि ऐस.ऐस.पी. ध्रुव के निर्देशों और उनके नेतृत्व में अजनाला के कार्यकारी ऐस.ऐच.ओ. गगनदीप सिंह, थाना लोपोके ऐस.ऐच.ओ. कपिल कौशल, थाना कम्बोज़ के ऐस.ऐच.ओ. यादविन्दर सिंह, थाना भिंडी सैदों के ऐस.ऐच.ओ. हरपाल सिंह, थाना मजीठा के ऐस.ऐच.ओ. सरवणपाल सिंह और 150 के करीब पुलिस फोर्स ने यह सफलता हासिल की है।


उन्होंने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि गांव नंगल में बड़े स्तर पर अवैध शराब के धंधे की रेकी चल रही है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने 25 मई की रात 8 बजे से 12 बजे तक चले ऑपरेशन दौरान 105450 किलो लाहन, 50000 एम.एल. शराब, 3 चालू भट्टियाँ, 35 तरपालें बरामद की। इस दौरान उन्होंने मलकीत सिंह, सनी, काबल सिंह और बिंदु सभी को काबू करने में सफलता हासिल की। उधर अजनाला पुलिस ने उक्त व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही करनी शुरू कर दी। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News