पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मंडियों में गेहूं चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य काबू

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 05:28 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिला पुलिस ने अलग-अलग मंडियों से गेहूं की बोरियां चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 इनोवा वाहन, 157 गेहूं की बोरियां, 2 मोटरसाइकिल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जिले में मंडियों में हुई चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। 

 प्रेसवार्ता के दौरान जिले के एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जिले की अलग-अलग मंडियों में अज्ञात चोरों द्वारा गेहूं से भरी बोरियां चोरी कर ली गई थी। इस दौरान पुलिस ने 'सब फड़े जानगे' मुहिम तहत अलग-अलग माहिरों की मदद से जांच दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. ने बताया कि शमशेर सिंह उर्फ ​​शेरा पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी पीर मुहम्मद मक्खू, इकबाल सिंह उर्फ ​​बाबा पुत्र डिप्टी सिंह निवासी मक्खू, सिमरनजीत सिंह उर्फ ​​सिमर पुत्र मंजीत सिंह निवासी मक्खू सहित आठ अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गिरोह बनाया हुआ था जो जिले की अलग-अलग मंडियों में गेहूं चोरी करते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शमशेर सिंह, इकबाल सिंह और सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 इनोवा गाड़ी और 150 टन (50 किलो प्रति बोरी) गेहूं बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों द्वारा गत 25 अप्रैल को 2 युवक गाड़ियों की मदद से 25 बोरियां गेहूं की चोरी की गई थी जबकि 4 मई को इनोवा गाड़ियों की मदद के साथ दाना मंडी गांव ढोटियां में  दो बार चक्कर लगाकर 76 बोरियां गेहूं की चोरी कर ली गई थी। 

एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि इस थाना वैरोवाल के थानाध्यक्ष उपकार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए राजविंदर सिंह उर्फ गोपी पुत्र नरिंदर सिंह निवासी गांव को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 1 इनोवा गाड़ी और 7 बोरी गेहूं भरी जब्त किया गया है।  उन्होंने बताया कि इसके अलावा थानाध्यक्ष चोहला साहिब विनोद शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी वरिंदर निवासी जाखल हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। इस मौके पर एस.पी. इन्वेस्टीगेशन विशाल जीत सिंह के अलावा इंस्पेक्टर उपकार सिंह, सब इंस्पेक्टर विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila