पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 05:58 PM (IST)

सुजानपुर (ज्योति): पंजाब राज्य से नशीले पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह से खत्म करने हेतु जिला पठानकोट पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस की ओर से 3 अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को 5 किलो अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख हरकमल प्रीत सिंह खख ने प्रेसवार्ता दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरदत्त सिंह उर्फ गीतू, नरवेल सिंह और कश्मीर सिंह तीनों निवासी कपूरथला के रूप में हुई। 

वहीं उन्होंने पंजाब के सी.एम. मान और डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर पठानकोट पुलिस क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 तस्कर मध्यप्रदेश से अफीम को पठानकोट के सुंदरचक मोड़ के पास अपने ग्राहकों को बेचने जा रहे हैं। सी.आई.ए. पठानकोट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डी.एस.पी. रविंदर कुमार रूबी की देखरेख में आरोपियों की तलाशी ली और तस्करों को पकड़ लिया। 

तलाशी लेने पर उनके पास से 5 किलो अफीम बरामद की गई है। एस.एस.पी खख ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ थाना सुजानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्र‌वाई शुरु कर दी है। आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि गुरदत्त सिंह उर्फ गीतू अवैध नशीले पदार्थों के धंधे में कुख्यात व्यक्ति है और मध्य प्रदेश से अफीम और चूरा पोस्त की तस्करी करता था। उसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में कई मामले पहले से दर्ज हैं और वह पहले चूरा पोस्त बेचने के अवैध धंधे में भी शामिल था, जिसे वह जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश से मंगवाता था।

पकड़े गए व्यक्तियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी ताकि आरोपियों के इस पूरे नैटवर्क को तोड़ा जा सकें और इस अवैध कारोबार में शामिल सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला जा सकें। वहीं एसएसपी खख ने "यू शेयर, वी केयर'' अभियान के तहत पोस्टरों में दिए गए नंबरों का उपयोग करते हुए जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini