पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 गैंगस्टर हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 09:05 PM (IST)

चंडीगढ़/रूपनगर : पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान को जारी रखते हुए रूपनगर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित पिंदरी गैंग के 10 खतरनाक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से 7 अवैध हथियार और 51 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर (डी.आई.जी.) एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं रूपनगर रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जिनके साथ सीनियर पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) संदीप गर्ग भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नंगल-रूपनगर-नूरपुर बेदी बेल्ट में बिश्नोई गिरोह के संचालन को संभालने वाले गिरोह के परमिंदर सिंह उर्फ ​​पिंदरी का पता लगाने के लिए रवाना हुए। भुल्लर ने कहा कि इस खतरनाक गैंगस्टर के खिलाफ रूपनगर, हरियाणा, जालंधर और पटियाला के थानों में 22 एफ.आई.आर.  दर्ज की जा चुकी है।

पुलिस डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि परमिंदर सिंह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश में छिपा था और वहां से विभिन्न वरदातों को अंजाम दे रहा था। उन्होंने कहा कि परमिंदर सिंह अन्य अपराधों के अलावा इस क्षेत्र में नशा तस्करी में भी शामिल है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। एस.एस.पी. संदीप गर्ग ने बताया कि पुलिस ने परमिंदर के अलावा बलजिंदर सिंह उर्फ ​​बिल्ला, गुरदीप सिंह उर्फ ​​गोगी, जसप्रीत सिंह उर्फ ​​मक्कड़, गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​भोलू, इकबाल मोहम्मद, सुरिंदर सिंह उर्फ ​​छिंदा, दारा सिंह उर्फ ​​दारा समेत अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सुखविंदर सिंह उर्फ ​​काला और रोबिन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 देसी पिस्तौल, 30 बोर की 2 देसी पिस्तौल, 315 बोर की 2 देसी पिस्तौल और 12 बोर की एक देसी पिस्तौल और 51 जिंदा कारतूस समेत 7 अवैध हथियार और एक मैगजीन बरामद हुई है। ये सभी खतरनाक अपराधी हैं और इनमें अपराधी पिंदरी के खिलाफ 22, बलजिंदर के खिलाफ 2, गुरप्रीत, जसप्रीत और गुरदीप के खिलाफ एक-एक, इकबाल मोहम्मद के खिलाफ 7, सुरिंदर के खिलाफ 4 और दारा के खिलाफ 24 प्राथमिकी दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini