Big success : पुलिस ने करोड़ो की हेरोइन सहित 3 तस्कर किए काबू

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 06:47 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): नशे खिलाफ शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत आज उस समय पर मोगा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी दौरान कार सवार 3 तस्करों को हेरोइन सहित काबू किया गया। इस संबंधी जानकारी देते एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि मोगा सी.आई.ए स्टाफ को मुखबिर की तरफ से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि नशा तस्कर जोकि पिछले काफी समय से हेरोइन बेचने का धंधा कर रहे हैं, वह आज अपनी कार पर सवार होकर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर भगत भाई  साईड से लिंक सड़क रास्ते गांवों में होते हुए बाघापुराना को आ रहे थे। 

इस दौरान सी.आई.ए. स्टाफ की तरह से भगता भाई रोड बाघापुराना नजदीक स्थित गांव थराज में नाकाबंदी करके 3 नशा तस्करों को कार सहित काबू किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 किलो हेरोइन बरामद की  है। सूत्रं मुताबिक बरामद की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ के करीब बनती है। पकड़े गए तस्करों की पहचान जसवंत सिंह उर्फ काला और सुखचैन सिंह उर्फ सोनू निवासी दौलेवाला जिला मोगा और सतनाम सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव लाटिया वाला जिला कपूरथला के रूप में हुई है। एस.एस.पी. गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आरोपियों के बैकवार्ड और फॉरवड लिंक पता करन के लिए इन से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है और कल इनको अदालत में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News