Bigg Boss 19 Winner : इस शख्स ने मारी बाजी, जीती 50 लाख की ट्राफी

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 12:25 AM (IST)

पंजाब डैस्क :  रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार पूरा हो गया और इस सीजन को अपना नया विजेता मिल गया है। प्रतिभागियों के झगड़ों, भावनाओं और गेम स्ट्रैटेजी से भरे इस लंबे सफर के बाद गौरव खन्ना ने बाजी मार ली और शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। गौरव को न केवल ट्रॉफी बल्कि 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई।
 
बता दें कि फिनाले में फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना ने फाइनल बैटल लड़ी। दोनों ही प्रतिभागियों ने पूरे सीजन भर अपने शांत स्वभाव, ईमानदार गेम और समझदारी भरे फैसलों से दर्शकों को प्रभावित किया। आख़िरकार, ऑडियंस वोटिंग में बढ़त मिलते ही गौरव खन्ना विजेता बन गए। बिग बॉस 19 का आगाज़ इस बार 24 अगस्त से हुआ था। शो ने कई उतार-चढ़ाव देखे—जबरदस्त झगड़े, दोस्ती-दुश्मनी, रोमांटिक पल और गेम प्लान—सब कुछ दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहा। लगभग तीन महीने के मनोरंजन के बाद, सलमान खान ने खुद गौरव को ट्रॉफी सौंपकर नया चैंपियन घोषित किया।
 
फिनाले की शुरुआत में ही अमाल मलिक शो से बाहर हुए, जिसके बाद तान्या मित्तल को चौथे स्थान पर घर से बाहर कर दिया गया। इसके बाद प्रणीत मोरे भी एलिमिनेट हो गए। इन तीनों के जाने के बाद मुकाबला सेट हो गया—गौरव वर्सेज फरहाना।

फिनाले से कई दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही थी। ट्विटर (X) पर ट्रेंड चला—
#WinningGauravKhanna, जहां फैंस ने उन्हें पहले ही “विजेता” बताना शुरू कर दिया था। उनकी शांत प्रकृति, संयम, समझदारी और बैलेंस्ड स्ट्रैटेजी ने दर्शकों के दिल जीत लिए। फिनाले के मंच पर सलमान खान ने गौरव के संयमित गेम और स्मार्ट स्ट्रैटेजी की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौरव ने न तो अनावश्यक झगड़े किए और न किसी का अपमान, फिर भी गेम में मजबूती से टिके रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News