सीमांत क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 520वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 03:53 AM (IST)

जालंधर(जोगिन्द्र संधू): पाकिस्तान की सीमा से लगते भारतीय इलाकों पर हमेशा संकट के बादल छाए रहते हैं। पाकिस्तान की शह पर  आतंकवादियों द्वारा किए जाते हमलों तथा सैनिकों द्वारा की जाती गोलीबारी ने जम्मू-कश्मीर व पंजाब के सीमांत गांवों में भारी तबाही मचाई है। पाकिस्तान की यह घिनौनी तथा घातक नीति आज भी जारी है। 

इन्हीं दिनों जम्मू-कश्मीर के सीमांत क्षेत्रों में पाकिस्तान द्वारा की जा रही फायरिंग तथा पाकिस्तानी नेताओं की उलटी-सीधी बयानबाजी कारण हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। कठुआ से लेकर पुंछ तक हजारों ऐसे गांव हैं जिनके निवासियों को अपने घरों से बार-बार पलायन करने के  लिए मजबूर होना पड़ता है। इन परिवारों के लिए सिर पर छत तथा रोटी का मसला हमेशा पहाड़ जैसा बना रहता है। उम्मीद के सहारे जी रहे तथा पाकिस्तान द्वारा दिए गए जख्मों को सहन कर रहे इन बदकिस्मत भारतीयों को सहायता पहुंचाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा 1999 के कारगिल युद्ध के बाद एक विशेष राहत अभियान शुरू किया गया था जो आज तक जारी है। 

इस अभियान के तहत 520वें ट्रक की सामग्री  गत  दिनों  आर.एस.  पुरा सैक्टर के सीमांत गांव गंडली में वितरित की गई थी। इस मौके पर विभिन्न गांवों से जुटे 300 से अधिक परिवारों को घरेलू जरूरत  का सामान उपलब्ध करवाया गया। इस बार की राहत सामग्री का योगदान श्री श्री 1008 वेदांताचार्य सुग्रीवानंद जी महाराज द्वारा डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम नारी (ऊना, हिमाचल प्रदेश) से दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में पंजाब केसरी की प्रतिनिधि श्रीमती सरोज मौदगिल द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। पंजाब केसरी के मुख्य संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा नारी (ऊना) से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 43 किंव्लटन चावल, 30 किंव्लटन आटा, 10 किंव्लटन दाल, 10 किंव्लटन चीनी तथा 300 बोतल सरसों का तेल शामिल था। 

ट्रक रवाना करते समय इंजी.प्रवीण मौदगिल, पिं्रसीपल इंद्र दत्त उनियाल, रमेश भारद्वाज, रजिन्द्र भारद्वाज, शशि पुरी, रमन शर्मा, विवेक शर्मा, संजीव भारद्वाज तथा किशन लाल शर्मा भी मौजूद थे। राहत सामग्री के वितरण के लिए प्रभावित क्षेत्रों में योगाचार्य श्री वरिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जाने वाली टीम में पंजाब केसरी दफ्तर जम्मू के इंचार्ज डा. बलराम सैनी, आर.एस. पुरा के प्रतिनिधि मुकेश रैना तथा विनोद शर्मा भी शामिल थे। गांव गंडली में यह सामग्री सरपंच तथा समाज सेवी गुरदीप सिंह सैनी की देख-रेख में वितरित की गई। 

Pardeep