पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने 800 मीटर तक घसीटा युवक, जानें...
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:53 PM (IST)

लुधियाना (राज): शहर के जनकपुरी इलाके में बीती रात दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया जहां एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने लैब टैक्नीशियन की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पिकअप के नीचे फंस गई और नशे में धुत्त चालक युवक को लगभग 800 मीटर तक घसीटता ले गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों ने बिना देरी किए पिकअप का पीछा किया और आरोपी को धर दबोचा। पकड़ा गया ड्राइवर विजय शराब के नशे में था और गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुआ युवक संजीव कुमार, मूल रूप से हिमाचल के ऊना जिले का रहने वाला है। उसे तुरंत सी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां रात में ही उसका ब्रेन का ऑप्रेशन किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, संजीव की छाती की पसलियां टूट चुकी हैं और शरीर के बाईं तरफ हवा भर गई है। फिलहाल उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
संजीव का दोस्त जस्सी बताता है कि वह डोसा खरीदकर चीमा चौक के पास एक बर्गर की दुकान पर जा रहा था। बर्गर लेने के बाद उसे घर लौटना था लेकिन जनक पुरी पुलिस चौकी के सामने ही उसकी बाइक और तेज रफ्तार पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। पिकअप में सवार कुल 4 लोगों में से 2 को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक अब भी फरार है। विजय नामक ड्राइवर अस्पताल में भर्ती है और पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है। संजीव का मोबाइल फोन भी पुलिस के पास है और जनक पुरी पुलिस चौकी इस मामले की गहन जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here