सिद्धू पर मजीठिया का तंज, हार के बाद शोकग्रस्त कांग्रेस के लिए दिल्ली में चलाएं लाफ्टर चैलेंज शो

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 01:45 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): नवजोत सिंह सिद्धू से लोकल बॉडी और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी छीने जाने पर शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने तंज कसा। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मजीठिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस शोकग्रस्त है। सिद्धू की लाफ्टर चैलेंज से छुट्टी हो चुकी है। ऐसे में अब सिद्धू दिल्ली में लाफ्टर चैलेंज चलाएं ताकि कांग्रेसी नेता उदासी से उबर सकें। मजीठिया ने सिद्धू पर व्यंग्य करते हुए उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की वकालत की।  मजीठिया ने कहा कि सिद्धू तो पंजाब के भावी मुख्यमंत्री का सपना संजोकर बैठे थे लेकिन लोकसभा में कांग्रेस को मिली शिकस्त ने सपनों को तार-तार कर दिया। 

उनकी महत्वाकांक्षा पंजाब में कार्यप्रणाली दौरान भी नजर आती रही है। अढ़ाई साल के कार्यकाल में वह इतनी गैर-संजीदगी दिखाते रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा को भी भूल गए और सीधे मुख्यमंत्री से ही विवाद में उलझ गए। जहां तक बात विभागीय फेरबदल की है तो यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि किसको क्या विभाग देना है। कमाई की हो सी.बी.आई. जांच : मजीठिया ने कहा कि एक तरफ सिद्धू लोकल बॉडी विभाग में करोड़ों की कमाई का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वित्त मंत्री खजाना खाली होने की बात कहते रहते हैं इसलिए सवाल उठना स्वाभाविक है कि वह नकदी गई कहां। पंजाब के शहरों में पानी नहीं पहुंचता है। सड़कें टूटी हैं। सफाई होती नहीं। सीवरेज फ्लॉप है। सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट कंडम हैं। ऐसे में लोकल बॉडी विभाग ने कमाई की है तो वह पैसा गया कहां, इसकी सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए। 

swetha