शिअद ने धान की रोपाई कर रहे किसानों के लिए हैल्पलाइन बनाई : मजीठिया

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 10:25 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल ने उन किसानों की मदद के लिए हैल्पलाइन स्थापित की है जिनकी फसलों को सरकार के आदेशों पर बर्बाद किया जा रहा है। पार्टी ने सीनियर व जिला स्तरीय लीडरशिप को सरकार की धक्केशाही का राज्यभर में विरोध करने के लिए कहा है।

यहां जारी प्रैस बयान में पूर्व मंत्री व शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पार्टी ने एक हैल्पलाइन (98153-99333) स्थापित की है ताकि परंपरागत दिशा-निर्देशों मुताबिक धान लगाने वाले किसानों पर अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस प्रयास किए जा सकें। उन्होंने कहा कि नोटिस में लाए जाने वाले स्थानों पर सीनियर व जिला लीडरशिप पहुंचेगी और 20 जून से पहले धान लगाने की मनाही वाले नादिरशाही आदेश के नाम पर किसान के खिलाफ सरकार की कारगुजारी का विरोध करेंगे। 

Vatika