कांग्रेस ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर प्रदर्शन कर सिखों के जख्मों पर छिड़का नमक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़ःकांग्रेस श्री गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश पर्व के पवित्र दिन पर रोष प्रदर्शन करके सिख भाईचारे के जख्मों पर नमक छिड़क रही है। यहां एक प्रैस बयान जारी करते हुए मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि जिस तरीके के साथ कांग्रेस ने सिख भाईचारे द्वारा सबसे पवित्र माने जाते दिनों में यह रोष प्रदर्शन करने की योजना बनाई, वह साबित करता है कि कांग्रेस पार्टी व गांधी परिवार धर्म, विरासत व संवेदनाओं का कितना सम्मान करते हैं। 

मजीठिया ने कहा कि यह बात और भी दुखदायी है कि इन प्रदर्शनों का नेतृत्व 1984 सिख कत्लेआम के आरोपियों जगदीश टाइटलर व सज्जन कुमार जैसों के पास होगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में टाइटलर को मुख्य धारा वाली राजनीति के अंदर लेकर आ रही है। अकाली नेता ने कहा कि टाइटलर द्वारा सरेआम यह खुलासा किए जाने कि उसने 100 सिखों को मारा था, के बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस तरह लगता है कि जैसे कांग्रेस पार्टी व खास करके गांधी परिवार इस बात से डरता है कि ये दोनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई एस.आई.टी. के समक्ष सारे भेद खोल देंगे और ऐसी गवाही दे देंगे जोकि गांधी परिवार को 1984 हत्याकांड के केस में फंसा देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News