कैप्टन के मंत्री नाकामियों के लिए एक-दूसरे को ही जिम्मेदारी ठहराने लगे : मजीठिया

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): शिरोमणि अकाली दल ने आज कहा कि पंजाब में डेंगू एक महामारी का रूप धारण करता जा रहा है जबकि पंजाब सरकार के मंत्री इसकी रोकथाम के लिए ठोस कार्रवाई करने की बजाय एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने में व्यस्त हैं।

यहां एक प्रैस बयान जारी करते पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि हैरानी की बात है कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मङ्क्षहद्रा ने क्रमवार ग्रामीण और शहरी इलाकों में डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम न उठाने के लिए नवजोत सिद्धू और तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री होने के कारण सिद्धू शहरी इलाकों में डेंगू की बीमारी फैलने के लिए जिम्मेदार है जबकि बाजवा ग्रामीण इलाकों में डेंगू के प्रकोप के लिए जिम्मेदार है। 

Vatika