''सिट'' के सहारे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेसः मजीठिया

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 04:52 PM (IST)

पटियाला (इंद्रजीत, जोसन): पंजाब के पूर्व सीनियर कैबीनेट मंत्री और यूथ अकाली दल बादल के इंचार्ज बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बहिबल कलां और कोटकपूरा कांड के लिए बनाई गई पुलिस अधिकारियों की 'सिट' एक कठपुतली है। इसके असल मुखी कैप्टन अमरेंद्र सिंह और मैंबर सुनील जाखड़ हैं लेकिन अकाली दल डरेगा नहीं बल्कि इन्हें मुंह तोड़ जवाब देगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 'सिट' के सहारे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन पंजाब के लोग मौजूदा स्थिति को जानते हैं। इस मौके उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से बहिबल कलां और कोटकपूरा कांड की जांच करवाने की बात कही है।

मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस के दो सालों में 919 किसानों की तरफ से खुदकुशी की गई है लेकिन बीते दिन मोगा रैली में विशेष तौर पर आए कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी ने किसी भी एक किसान के घर जाकर हालात नहीं देखे। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार पंजाब के किसानों की बर्बादी देखना चाहते हैं। बता दें कि किसानों पर 90 हजार करोड़ का कर्जा थी जो सरकार ने अभी तक माफ नहीं किया।

Mohit