Drugs Case में बिक्रम मजीठिया को SC से झटका, सुनाया यह फैसला

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली /चंडीगढ़: ड्रग्ज केस में जेल में बंद अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस केस संबंधित सुनवाई को टाल दिया गया है। अब इस मामले संबंधित 11 अप्रैल को सुनवाई होगी। मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट से मोहाली में दर्ज नशा केस को रद्द करने की मांग की थी लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है।

बता दें कि इस समय मजीठिया पटियाला केंद्रीय जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उन्होंने मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी, हालांकि यह खारिज हो गई। इसके बाद वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चले गए। वहां कुछ दिन की अंतरिम राहत के बाद उनकी याचिका खारिज हो गई। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां विधानसभा चुनाव को देखते हुए 23 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई। इसके बाद 24 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करते ही उन्हें जेल भेज दिया गया। मजीठिया का आरोप है कि चुनाव कारण उन्हें  फंसाने के लिए यह मामला दर्ज किया गया था।

Content Writer

Vatika