बिक्रम मजीठिया को कोर्ट से झटका, सुनवाई दौरान आई बड़ी Update

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 03:56 PM (IST)

मोहाली (जस्सी) : आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाभा जेल में बंद अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। मोहाली कोर्ट ने मजीठिया की न्यायिक हिरासत 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। मजीठिया आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली कोर्ट में पेश हुए।

गौरतलब है कि बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल नाभा जेल में बंद हैं। मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने जून 2025 में गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने शेल कंपनियों और बेनामी लेनदेन के जरिए करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की। जांच एजेंसियों ने इस मामले में करीब 40,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है और 200 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News