ऑपरेशन लॉटस पर मचे बवाल को लेकर ''आप'' पर बरसे बिक्रम मजीठिया, लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब ऑपरेशन लॉटस का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर अकाली दल के बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप द्वारा ड्रामेबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर विधायकों को ऑफर दिए गए थे तो उनके नाम क्यों नहीं बताए गए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना था कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि उनके विधायकों को खरीदा जा रहा है पर यह सबूत पेश क्यों नहीं किए गए। इस मामले पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है पर कोई भी सबूत पेश नहीं किया गया। इस मामले पर उन्होंने अमित शाह से अपील की है कि लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र से खिलवाड़ न होने दिया जाए और केंद्रीय एजेंसियो में इसकी जांच करवाई जाए। 

इस दौरान बिक्रम मजीठिया ने कहा कि जान से मारने की धमकी मिलने का दावा करने वाले विधायक शीतल अंगुराल पर खुद धोखाधड़ी व किडनैपिंग सहित अन्य कई मामले दर्ज है। अगर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है तो वह उसके सबूत पेश करे। पार्टी द्वारा सबूत न पेश करने से यह सिद्ध हो रहा है की पार्टी पिछले दो दिनों-तीन से ड्रामेबाजी कर रही है। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा पंजाबियों से झूठ बोलती आ रही है। बी.एम.डब्लू प्लांट पंजाब में लगाने के दावे का सच भी पंजाब के लोगों के सामने आ चूका है। सरकार ने पंजाबियों का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खराब किया है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

News Editor

Kalash