मानहानि केस; अदालत में पेश नहीं हुए संजय सिंह व मजीठिया

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 09:02 AM (IST)

लुधियाना(मेहरा): ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट इत्तू सोढी की अदालत ने ‘आप’ के सीनियर नेता एवं एम.पी. संजय सिंह के खिलाफ पंजाब के पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि के मामले की सुनवाई 18 जुलाई के लिए स्थगित कर दी है। अदालत ने मजीठिया के वकील को शेष पूरी गवाहियां अदालत में पेश करने को कहा है।

आज अंग्रेजी समाचार पत्र का एक अधिकारी बतौर गवाह अदालत में उपस्थित हुआ और संजय सिंह के वकील ने उससे सवाल-जवाब किए व उस पर क्रॉस इग्जैमिनेशन पूरा कर लिया है। अपनी शिकायत में मजीठिया ने आरोप लगाया था कि संजय सिंह ने मोगा में आयोजित रैली में कहा था कि आम आदमी पार्टी के पंजाब में सत्ता में आने पर पंजाब के रैवेन्यू मिनिस्टर मजीठिया को नशीले पदार्थ बेचने में शामिल होने पर उन्हें जेल में भेजा जाएगा।

मजीठिया ने दावा किया था कि वह परमात्मा को मानने वाले हैं और नशा रहित हैं, जबकि राजनीतिक कारणों के चलते संजय सिंह ने उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। आज अदालत में बिक्रमजीत सिंह मजीठिया व संजय सिंह पेश नहीं हो पाए और वकीलों की तरफ से दायर हाजिरी माफी की अर्जियों को मंजूर कर लिया गया है।

Vatika