पंजाब सरकार ने आबकारी आंकड़ों में की हेरफेर: बिक्रम सिंह मजीठिया

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 03:00 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के आबकारी विभाग द्वारा उसके राजस्व में पिछले तीन साल में भारी वृद्धि होने का दावा करने के एक दिन बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने ‘‘आंकड़ों में हेरफेर'' की है। शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने यहां आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह लोगों से झूठ बोल रहे हैं और राजस्व में वृद्धि दिखाने के लिए आंकड़ों में हेरफेर'' की गई है। 

उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में शराब कर वसूली के मामले में कांग्रेस नीत सरकार की वजह से सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। मजीठिया ने दावा किया कि मौजूदा शासन में दो हजार करोड़ रूपए का शराब घोटाला हुआ हुआ तथा 3600 करोड़ रूपए की राजस्व हानि हुई। उन्होंने इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने शुक्रवार को दावा किया कि 2017 में कैप्टन सरकार के सत्ता में आने के बाद से राजस्व वसूली में भारी वृद्धि हुई है।

Mohit