1984 कत्लेआम के जिक्र पर कांग्रेसियों का हंगामा करना दुर्भाग्यपूर्ण: मजीठिया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व मंत्री तथा शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने स्वतंत्रता के बाद हुए निर्दोष सिखों के सबसे बड़े नरसंहार के दोषियों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को जोरदार फटकार लगाई है।

अकाली नेता ने कहा कि गत दिन डेरा बाबा नानक समागम के दौरान कांग्रेस पार्टी के नापाक इरादों का उस समय पर्दाफाश हो गया जब केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल द्वारा 1984 कत्लेआम के बारे ङ्क्षचता जताने पर कांग्रेसी नेताओं ने सरेआम हंगामा करना शुरू कर दिया।

कांग्रेस पार्टी पर अपने पिट्ठओं सज्जन कुमार तथा जगदीश टाइटलर को संरक्षित करने का दोष लगाते हुए मजीठिया ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने यह कहा कि 1984 में 2 नौजवान सिखों को मारने वालों को सजा होने से हमें 34 सालों के बाद इंसाफ मिला है तथा उम्मीद है कि 1947 के बाद हमारे धर्मनिरपेक्ष देश में सबसे बड़ा नरसंहार करवाने के असली दोषियों सज्जन कुमार तथा जगदीश टाइटलर को भी उनके घिनौने गुनाहों के लिए सजा मिलेगी तो स्टेज पर बैठे कांग्रेसी मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भड़क उठे तथा उन्होंने इन टिप्पणियों पर सख्त ऐतराज जताया।

Vatika