Video: बेअदबी मामले में मजीठिया ने किया फूलका को challenge

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 05:43 PM (IST)

लुधियाना: बेअदबी मामलों पर आम आदमी पार्टी के पूर्व  विधायक एडवोकेट  एच.एस. फूलका की तरफ से अकाली दल पर लगाए आरोपों पर प्रतिक्रिया सामने आई है। अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एडवोकेट फूलका को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि वह बेअदबी मामलों में पूर्व सरकार की कोई भूमिका साबित कर देंगे तो वह अकाली दल से इस्तीफ़ा देकर उनके साथ संघर्ष में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बेअदबी मामलों पर एच. एस. फूलका की तरफ से पंजाब के विधायकों को साथ देने की अपील की और उनके इस्तीफे को केवल राजनीतिक नाटक बताया है। 



केजरीवाल पहले ही मांग चुके है माफीः मजीठिया
संजय सिंह द्वारा किए मानहानि के मामले में लुधियाना अदालत पहुंचे मजीठिया ने कहा कि वह ख़ुद ही अदालत में पेश नहीं होते, साथ ही उन्होंने कहा कि उनका गुरु (केजरीवाल) तो पहले ही माफी मांग चुके हैं। 

मजीठिया ने कसा सिद्धू पर तंज
उधर नवजोत सिद्धू के बारे मीडिया की तरफ से पूछे गए सवालों पर टिप्पणी करते हुए मजीठिया ने कहा कि अब सिद्धू नजर भी नहीं आते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का वफद रविदास मंदिर तोड़ फोड़ को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को मिला था और अकाली दल रविदास भाईचारे के साथ है। 
 

Vatika