DGP के बयान पर भड़का अकाली दल, पूछा- अभी तक कौन बना है आतंकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:36 PM (IST)

जालंधरः पूर्व मंत्री और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता द्वारा दिए गए विवादित बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। आपको बता दें कि डीजीपी ने बिना वीज़ा के करतारपुर में एंट्री को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि सुबह करतारपुर जाने वाला शाम तक ट्रेंड आतंकी बनकर लौटता है।

मजीठिया ने कहा कि दिनकर गुप्ता का बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि करतारपुर काॅरिडोर करोड़ों सिखों की अरदासों के बाद खुला है। चंडीगढ़ में मीडिया को संबोधित करते हुए मजीठिया ने कहा कि कई श्रद्धालु करतारपुर साहिब के दर्शन कर चुके हैं लेकिन अब तक कौन आतंकवादी बना है? आखिर क्या कारण है कि डी.जी.पी. ऐसे बयान दे रहे हैं। इसके साथ ही मजीठिया ने कहा कि दिनकर गुप्ता के पास अगर कोई लिस्ट है तो वह लिस्ट को सामने रखें। गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर को पिछले साल 9 नंवबर को खोला गया था।


 

Mohit