मजीठिया बताए किसान बुद्ध सिंह को कहां से दिए 3.86 लाखः रंधावा

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 06:36 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कैप्टन अमरेंद् सिंह सरकार के किसान कर्ज माफी योजना के चेहरे बुद्ध सिंह को शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से मदद देने को 'राजनीति' करार देते हुए कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मदद की रकम के स्रोत पर सवाल उठाया।

रंधावा के आज यहां जारी बयान के अनुसार मजीठिया को बुद्ध सिंह को दी गई रकम (तीन लाख छियासी हजार रुपए) कहां से दिए गए बताना चाहिए वरना प्रवर्तन निदेशालय जांच का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बुद्ध सिंह पर कर्जा जब एक लाख छिहत्तर हजार रुपए का था तो उन्हें तीन लाख छियासी हजार रुपए क्यों दिए गए।  



रंधावा ने आरोप लगाया कि मजीठिया ने चुनाव के समय एक नाजुक मुद्दे को भुनाने, सहानुभूति और भावनात्मक समर्थन हासिल करने के लिए ऐसा किया। उन्होंने कहा कि बुद्ध सिंह मजीठिया के विधानसभा क्षेत्र से भी नहीं हैं। मजीठिया के रंधावा से इस्तीफा मांगने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि खुद मजीठिया ने नशे के मामले में आरोप लगने के बावजूद कभी इस्तीफा नहीं दिया। 

Mohit