शहीद हुए किसान के बेटे को बिन्नू ढिल्लो ने दी श्रद्धांजलि, परिवार से दुख किया सांझा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 03:31 PM (IST)

जालंधर: एक तरफ जहां किसान खेती बिलों के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देश की सरहदों की रक्षा करने वाले पंजाब के नौजवान शहीद हो रहे हैं। पंजाबी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अदाकार बिन्नू ढिल्लों ने शहीद की एक तस्वीर सांझी करते उन्हें श्रद्धा के फूल भेंट किए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Binnu Dhillon (@binnudhillons)

 

बिन्नू ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘पुत्र की शहादत की खबर पिता को मिली दिल्ली धरने पर’देश की सेवा करते हुए सुखबीर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह (22) गांव खुवासपुर ज़िला तरनतारन दुश्मनों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हो गया। स. कुलवंत सिंह ने किसानी हक की ख़ातिर दिल्ली को कूच किया हुआ है, पिता सड़कों पर हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है और पुत्र बार्डर पर...  प्रणाम शहीदों को।’

बता दें कि बिन्नू ढिल्लों किसानों का लगातार समर्थन कर रहे हैं। किसानों से संबंधित वीडियो और तस्वीरें वह अक्सर सांझी करते रहते हैं। जब उन्हें किसान के बेटे की शहीद होने की ख़बर मिली तो बिन्नू ढिल्लों भी भावुक हुए बिना नहीं रह सके और अपनी हमदर्दी इस परिवार के साथ सांझी की।


 

Vatika