औचक निरीक्षण के दौरान नवांशहर के 2 अस्पतालों में बायो मैडीकल वेस्ट की उल्लंघना के मिले मामले

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 08:59 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड की ओर से मिशन तंदरुस्त के तहत अस्पतालों तथा सेहत संस्थाओं में साफ सफाई व बायो मैडीकल वेस्ट नियम 2016 की पालना को यकीनी बनाने के लिए नवांशहर में की गई औचक चैकिंग के दौरान 2 संस्थाओं में उल्लंघना के मामले सामने आए हैं।

एस.डी.ओ. पूजा शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ रोड स्थित आशीर्वाद अस्पताल तथा संजीवनी अस्पताल बायो मैडीकल वेस्ट नियमों की उल्लंघना करते हुए पाए गए हैं। जिसके तहत दोनों सेहत संस्थाओं को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यू सिटी एनक्लेव बरनाला कलां नवांशहर की औचक जांच के दौरान वाटर एक्ट 1974 की उल्लंघना का मामला पाया गया है। 
 

Des raj