पंजाब में मोतिया वाली सरकार का काम-काज मुकम्मल तौर पर ठप्प : बीर दविन्दर

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 05:20 PM (IST)

पटियाला: पूर्व डिप्टी स्पीकर, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के मुख्य प्रवक्ता और सीनियर उप प्रधान बीर दविन्दर सिंह ने कहा कि चाहे पंजाब में फरवरी 2022 की आम चुनाव के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता लगाने में अभी कुछ महीने बाकी हैं परन्तु पंजाब सरकार का सारा काम-काज अमली तौर तो पहले ही ठप्प हो गया है।

छठे पे-कमीशन की नकारात्मक रिपोर्ट ने तो सरकार के लिए हर क्षेत्र में नई मुश्किलें खड़ी कर दीं हैं। पंजाब के सरकारी अस्पतालों के सभी डाक्टर एन.पी.ए. के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं। इसी तरह ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के साथ सम्बन्धित सभी के सभी बी.डी.पी.ओ. और डी.डी.पी.ओ. हड़ताल पर चल रहे हैं। चारों तरफ हाहाकार है, हर तरफ या तो कैप्टन सरकार मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे हैं या फिर पंजाब पुलिस की दरिन्दगी, हर तरफ हक मांगते लोगों पर भयानक कहर बरसा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News