रहस्यमयी परिस्थितियों में मिले मृत पक्षी, Bird Flu का अंदेशा

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 09:34 AM (IST)

बटाला/कलानौर (बेरी, मनमोहन, वतन): सरहदी ब्लाक कलानौर के अन्तर्गत गांव पिंडी सैदां में रहस्यमयी परिस्थितियों में मरे हुए पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू की बीमारी फैलने का अंदेशा पाया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग के वैटर्नरी अधिकारी डा. पुनीत, डा. मनजेश शर्मा, डा. चेतन, जंगलात विभाग के ब्लाक रेंज अफसर गुरविन्द्र सिंह, रमनदीप कौर और पोल्ट्री अधिकारी सुखजिन्द्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की व मृत पक्षियों को कब्जे में ले लिया।

जिनमें 5 कौवे व 1 बगुला शामिल हैं। इन मरे हुए पक्षियों के सैंपल ले लिए गए हैं जो रिजनल डिजीज डायग्नॉस्टिक लैब, जालंधर में भेजे जाएंगे ताकि पुष्टि हो सके कि ये पक्षी बर्ड फ्लू के कारण मरे हैं या किसी अन्य कारण से।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News