बर्ड फ्लू: पटियाला के गांव में मरी मुर्गियों की लैब रिपोर्ट आई सामने, हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 10:49 AM (IST)

पटियाला: पटियाला के गांव रखड़ा में बीते दिन सैंकड़ों मरी हुई मुर्गियां पाई गई थीं। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए इनके सैंपल जांच के लिए जालंधर स्थित लैब में भेजे गए थे। 

अब इनकी रिपोर्ट सामने आने के बाद पंजाब निवासियों को राहत मिली है क्योंकि इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं। लैबोरेट्री में मरी हुई मुर्गियों के नमूनों की जांच दौरान यह खुलासा हुआ है। इसके इलावा गांव रखड़ा के पास के गांवों में से भी पक्षियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं पाए गए। 

एक राहत भरी खबर यह भी है कि पौंग झील के पानी में किसी तरह का कोई इंफेक्शन नहीं है। बता दें कि गांव रखड़ा के नजदीक दिन-दहाड़े कोई अज्ञात व्यक्ति सैंकड़ों मरी हुई मुर्गियां फैंक कर फरार हो गया था। जैसे ही यह खबर आसपास के लोगों को पता चली तो इलाके में दहशत फैल गई। गांव की पंचायत ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर इलाके की वेटरनरी डॉक्टर और पशु पालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तुरंत इस संबंधी जांच शुरू कर दी थी। 
 

Sunita sarangal