हरीके पत्तन में पक्षियों का आना शुरू, 50 हजार पक्षी पहुंच गए सैंक्चुरी में

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 11:58 AM (IST)

अमृतसर: इस साल कोरोना के चलते पूरे राज्य में लॉकडाउन कर दिया गया था। इसी के चलते हरीके बर्ड सैंक्चुरी को भी बंद कर दिया गया था, जिसे अब खोल दिया गया है। हरीके बर्ड सैंक्चुरी में ब्यास और सतलुज दरिया का संगम होता है और यह अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे पर तरनतारन और फिरोजपुर की हद पर 86 वर्ग किलोमीटर के घेराव में फैली हुई है।

इस साल साइबेरिया और यूरोप में बर्फबारी होने के कारण करीब 50 हजार पक्षी यहां पहुंच चुके हैं। वैटलैंड में मेहमान बनकर आए रंग-बिरंगे अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों की गिनती के सर्वे में पता चला है कि करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय करके आने वाले 450 किस्म के पक्षियों में पानी पर निर्भर रहने वाले 94 किस्म के 92,025 पक्षी पिछले साल यहां पहुंचे थे। 

Sunita sarangal