बर्मिंघम-अमृतसर उड़ान का रूट बदले जाने पर ''AAP'' ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 07:29 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने एयर इंडिया की तरफ से दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रूट बदले जाने पर ऐतराज जताया है। पार्टी के एनआरआई विंग के प्रधान जय किशन सिंह रोड़ी ने केंद्र सरकार पर राजधानी के हवाई अड्डों के साथ जुड़े कॉरपोरेट घरानों और विभिन्न माफिया के संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि एयरपोर्ट आथॉरिटी आफ इंडिया एक तरफ मान रही है कि अमृतसर से बर्मिंघम के बीच चलाई गई सीधी उड़ान लाभदायक साबित हो रही थी तथा दूसरी तरफ बालाकोट हवाई हमले के बाद उत्पन्न तनाव के दौरान 27 फरवरी से बंद ये उड़ान अभी तक अमृतसर से शुरू नहीं की गई। 

उन्होंने कहा कि अब भारत पाकिस्तान सीमा पर हालात पहले जैसे हो चुके हैं। अब सिर्फ दिल्ली और बर्मिंघम के बीच उड़ रही इस उड़ान के कारण पंजाब के यात्रियों विशेषकर एन.आर.आईज को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और हर यात्री पर हजारों रुपए का अनावश्यक वित्तीय बोझ पड़ रहा है, क्योंकि दूरी बढऩे से वक्त और पैसों की बर्बादी स्वाभाविक है। रोड़ी ने बर्मिंघम-अमृतसर-दिल्ली उड़ान तुरंत शुरू करने तथा इंग्लैंड के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों समेत अमरीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, सऊदी अरब और दूसरे यूरोपीय देशों से अमृतसर और चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की मांग की। एयरपोर्ट माफिया के दबाव में पहले भी बरमिंघम-अमृतसर उड़ान को आठ सालों तक बंद रखा गया।

Vaneet