Bishop Cotton School से लापता स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा खुलासा, पुलिस कर रही इस एंगल से जांच
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 01:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से लापता स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार को स्कूल में आउटिंग डे था। इसके चलते स्टूडेंट्स दोपहर करीब 12 बजे स्कूल से निकले और माल रोड पर शॉपिंग करने गए। हालांकि इस दौरान सभी छात्र लौट आए, लेकिन विदांश, अंगद और हितेंद्र वापस नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि लापता छात्र कुल्लू, करनाल और मोहाली के निवासी है। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और अभी ये साफ नहीं हुआ है कि बच्चों का अपहरण हुआ है या वे रास्ता भूले हैं।
जानकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि बच्चे आउटिंग डे से वापिस आते समय रास्ता भूल गए और जंगल में लापता हो गए हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे हैं। वहीं बच्चों के परिजनों को अमेरिकी मोबाइल नंबर से फोन आने की भी बात सामने आई है पर फिरौती की मांग नहीं की गई है। आपको बता दें कि बिशप कॉटन स्कूल में हर शनिवार को आउटिंग डे होता है जिसमें स्टूडेंट्स स्टाफ द्वारा निर्धारित जगह पर जाते हैं। वहीं इस स्कूल में भारत के इलावा विदेश के स्टूडेंट्स भी पढ़ते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here