पूर्व मंत्री आशू के PA के हक में उतरे बिट्टू, Vigilance को दी ये चेतवानी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 04:57 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के पी.ए. इंदरजीत इंदी के हक में उतर आए है।
बिट्टू ने आरोप लगाया कि विजिलेंस द्वारा इंदी के साथ मारपीट की जा रही है और उसे करंट लगाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए विजिलेंस को सही ढंग से काम करने और जांच करने के लिए कहा है।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत जोड़ो यात्रा का मुंह विजिलेंस दफ्तर की तरफ कर दिया जाएगा। बता दें कि गत दिवस टैंडर घोटाला मामले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के पी.ए. इंदरजीत इंदी द्वारा आत्म समर्पण कर दिया गया था।