कांग्रेस द्वारा चुनावी वायदों को पूरा न करने के विरुद्ध भाजपा व अकालियों ने लगाया धरना

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 06:39 PM (IST)

जालन्धर (राहुल): कांग्रेस द्वारा चुनावी वायदों को पूरा न करने के विरुद्ध भाजपा व अकालियों ने आज भरी दोपहर में धरना लगाया। इस दौरान केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को सही ढंग से लागू न करने, कोरोना संकट के समय भेजे गए अनाज के वितरण में भारी हेरफेर करने, शराब, रेत माफिया, बीज घोटाले, टैक्सी व बस ऑपरेटरों का टैक्स माफ करने, विपक्षी नेताओं, कार्यकर्ताओं व पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज किए झूठे मामले रद्द करने की मांग की गई। इस संबंध में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नवनियुक्त जिलाधीश जालंधर घनश्याम थोरी को ज्ञापन सौंपा गया। धरने के दौरान भाजपा व अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों का सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे है। दूसरे विपक्षी नेताओं की बात/पक्ष को सुना भी नही जाता। उन्होंने जनसाधारण की समस्याओं के प्रति भी लापरवाही करने का भी दोष लगाया। 

अकाली दल ने केंद्र सरकार को भी लपेटा
पंजाब सरकार के विरुद्ध लगाए गए धरने में अकाली दल ने केंद्र सरकार को भी अपने लपेटे में ले लिया। इस दौरान निरंतर बढ़ती पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें कम करने की मांग की गई। अपनी मांगों के समर्थन में हाथों में पकड़े बोर्ड भी चर्चा का विषय रहे। इससे पहले सभी नेताओ ने जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में  कैप्टन सरकार के विरुद्ध  प्रदर्शन भी किया।



यह रहे उपस्थित
आज अकाली-भाजपा द्वारा किए गए सयुंक्त धरना-प्रदर्शन में अकाली दल के विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, विधायक पवन कुमार टीनू,  पूर्व कैबीनेट मंत्री भाजपा नेता मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक के डी भंडारी, अकाली नेता बलदेव सिंह खैहरा, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़,  सेठ सतपाल मल, चंदन ग्रेवाल, भाजपा के जिला जालन्धर शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा, ग्रामीण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी, राजीव वालिया, शिव दयाल चुघ, सुभाष सूद, विनोद शर्मा (चेयरमैन भाजपा प्रदेश अनुशासन कमेटी), अजय जगोता, मोहिंदर भगत, भाजपा प्रवक्ता दीवान अमित अरोड़ा , पार्षद पति अमित सिंह, भाजपा प्रवक्ता दीवान अमित अरोड़ा समेत कई दिग्गज नेता इस दौरान उपस्थित रहे।

सोशल डिस्टेंसिंग को भूले जिलाधीश व नेता
कोरोना संकट के चलते जहाँ जगह जगह नाके लगा के जनसाधारण से मास्क ना पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग न रखने, ज्यादा लोगो के एकत्रित होने के चलते भारी भरकम जुर्माने लगाए जा रहे है। पर आज जिलाधीश कार्यालय के बाहर व अंदर इन नियमो का जम कर उल्लंघन किया गया। यही नही नवनियुक्त जिलाधीश घनश्याम थोरी को ज्ञापन देंने के लिए भी उनके कार्यालय में ना तो संख्या का ध्यान रखा गया ना ही सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन किया गया।

Mohit