तरनतारन उपचुनाव में BJP ने उतारा अपना उम्मीदवार, जानें किसे मिली टिकट

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 07:48 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में एक बार फिर उपचुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब के तरनतारन जिले में होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। जानकारी अनुसार भाजपा ने तरनतारन में भाजपा उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि तरनतारन में विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते भाजपा ने अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। वैसे तो इस सीट पर उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं, वहीं भाजपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में हरजीत सिंह संधू पर भरोसा जताया है तथा उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। 

जिक्रयोग्य है कि तरनतारन से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे, जिसके चलते उनका निधन हो गया था और यह सीट खाली चल रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News