गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हुई पत्थरबाजी बारे भाजपा ने सिद्धू से मांगा जवाब

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 07:09 PM (IST)

अमृतसर: पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब के बाहर मुसलमान भाईचारे की तरफ से गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पत्थरबाजी की गई थी, जिस दौरान उन्होंने सिखों को चेतावनी देते कहा था कि हम उनको यहां रहने नहीं देंगे और ननकाना साहिब का नाम भी बदला जाएगा। जिसको लेकर आज अमृतसर के हाथी गेट में भाजपा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया और लगातार पाकिस्तान खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर भाजपा के पंजाब प्रधान श्वेत मलिक ने बताया कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब में पाकिस्तान के निवासियों ने जो हरकत की है बहुत ही शर्मनाक हरकत है।

श्वेत मलिक ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस के झूठे वायदों के शिकार अलग-अलग धर्मों के लोगों को वहां से नागरिकता नहीं मिल रही थी। उन्होंने कहा कि अब मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगता हूं कि उनके पास इस बारे क्या जवाब है। इसके इलावा उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मांग करते कहा कि वहां के सिखों और गुरू घर की सुरक्षा की जाए। उन्होंने इस दौरान नवजोत सिद्धू पर भी तंज कसते कहा कि मैं नवजोत सिंह सिद्धू से भी पूछना चाहता हूं कि अब उनका इमरान खान के साथ प्यार कहां गया है, जो लोगों को गुमराह किया गया था और जनरल बाजवा का प्रवक्ता बनकर बातें की गई थी। अब पाकिस्तान में मुसलमान भाईचारे की तरफ से श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा साहिब पर पथराव किया गया है, नवजोत सिंह सिद्धू के पास इसका क्या जवाब है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News