चुनाव से पहले पंजाब में बड़ा दाव खेलने की तैयारी में BJP, कांग्रेस को लग सकता है झटका

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 12:39 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्र की बी.जे.पी. सरकार एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। यह झटका राहुल गांधी के पंजाब पहुंचने से पहले दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई विधायक बी.जे.पी. में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। अब सिर्फ दल-बदल कानून पर पेंच फंसा हुआ है क्योंकि कांग्रेस के पास 18 विधायक हैं और अगर 12 विधायक टूटते हैं तो यह कानून लागू नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक बी.जे.पी. में शामिल होने की चाहत रखने वालों में कई विधायक भी शामिल हैं। भाजपा यह भी चाहती है कि दो तिहाई विधायक एक साथ कांग्रेस छोड़ दें क्योंकि ऐसा होने पर उन पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द नहीं होगी। कांग्रेस अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ को पहले ही हटा चुकी है क्योंकि संदीप के चाचा सुनील कुमार जाखड़ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक अक्तूबर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब पहुंचने से पहले बी.जे.पी. कांग्रेस को यह झटका दे सकती है।

सूत्रों के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के इन दो सिख नेताओं पर बी.जे.पी. की नजर है। बी.जे.पी. जानती है कि अगर उसे 2024 का लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ना है तो उसके लिए जरूरी है कि वह ग्रामीण इलाकों में अपना जनाधार बनाए। अकाली दल के साथ गठबंधन में रहते हुए बी.जे.पी. का आधार पंजाब के 23 शहरी इलाकों में ही रह गया है। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में बी.जे.पी. ने अपने दम पर 73 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी इसलिए, अकेले पार्टी  जब तक ग्रामीण क्षेत्रों में अपना आधार नहीं बढ़ा लेती तब तक वह अकेली बड़ी जीत हासिल नहीं कर सकती। लिहाजा, भाजपा अब अन्य दलों के कांग्रेस और अकाली दल के  सिख नेताओं को भाजपा में लाने की योजना बना रही है ताकि वह आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब के गांवों में अपना आधार बना सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila