कांग्रेस आज मुद्दाविहीन ही नहीं, बल्कि दिशाहीन भी: श्वेत मलिक

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 10:36 AM (IST)

अमृतसर (महेन्द्र, कमल, जिया): संसदीय कार्यों में बाधा डालने वाली कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक भूमिका के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक के नेतृत्व में स्थानीय भंडारी पुल पर स्थित दीन दयाल मार्कीट के बाहर रखे गए धरने एवं उपवास में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी विशेष तौर पर पहुंचे हुए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज पूरी तरह से मुद्दाविहीन ही नहीं, बल्कि दिशाहीन भी हो चुकी है। जो आज देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा बन चुकी है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों सदनों में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करवाने के साथ-साथ एवं महत्वपूर्ण बिलों को पास करवाने की प्रक्रिया में बिना वजह बाधाएं खड़ी कर दोनों सदनों को न चलने देने के विरोध में भाजपा द्वारा आज देश भर में जिला स्तर पर धरने तथा उपवास रखने के फैसला किया गया था। गुरु नगरी में आयोजित किए गए उपवास कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केन्द्रीय सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए वचनबद्ध है, लेकिन देश में लगातार कमजोर पड़ रही कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास कार्यों को रोकने के लिए एक साजिश के तहत लोकसभा एवं राज्यसभा के काम में बाधाएं खड़ी करके दोनों सदनों को चलने नहीं दिया है।

इस वजह से जहां देश का 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का देश का नुक्सान हुआ है, वहीं पिछले करीब 18 वर्षों से लटके चले आ रहे कई महत्वपूर्ण बिल ज्यों के त्यों लटके पड़े हैं और पास नहीं हो पाए हैं। इसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जिम्मेदार है, जिसे आगामी संसदीय चुनावों में देश की जनता कतई माफ नहीं करेगी।  

‘पंजाब में भी अपनी जिम्मेंदारियों से भाग रही है’ 
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी का ग्राफ देश में लगातार गिरने के कारण कांग्रेस पार्टी इस समय पूरी बौखलाहट में हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में संसदीय कार्यों में बाधाएं खड़ी करके कई महत्वपूर्ण बिलों को लटकाने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विकास कार्यों में बाधाएं भी खड़ी कर रही है, वहीं पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी भी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। पंजाब में विगत विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए चुनावी वायदों के बिल्कुल विपरीत काम कर रही है। प्रदेश की जनता से झूठे एवं लुभावने वायदे करके कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में भी धोखे से सत्ता हासिल की है, जिसका उसे आगामी संसदीय चुनावों में भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

Anjna