भगवंत मान के बयान पर भाजपा नेता का व्यंग्यपूर्ण जवाब

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के संसद मैंबर भगवंत मान के भाजपा की तरफ से ऑफर देने के बयान का भाजपा के सीनियर नेता अनिल सरीन की तरफ से ठोकवां जवाब दिया गया है। अनिल सरीन ने कहा है कि भगवंत मान का बयान सुनकर उनको जहां हैरानी हुई, वहीं हंसी भी आ रही है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की नौटंकियों को सब जानते हैं। अनिल सारन ने कहा कि भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं परन्तु 'आप' सुप्रीमो केजरीवाल उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिस कारण वह ऐसे बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः भगवंत मान का बड़ा बयान, BJP ने दिया यह ऑफर

उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी तरफ से दिया गया बयान पूरी तरह बेअसर-बुनियाद है। अनिल सारन ने कहा कि केजरीवाल सामने अपनी मौजूदगी बढ़ाने खातिर भगवंत मान की तरफ से यह बयान दिया गया है जिससे वह उनको मुख्य मंत्री के चेहरे की तरफ से ऐलान दें। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी उजड़ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भगवंत मान के इस बयान का पूरी तरह खंडन करती है और इस तरह की हल्की राजनीति की सख्त शब्दों में निंदा करती है। 

यह भी पढ़ेंः 'आप' द्वारा लगाए गए अवैध माइनिंग के आरोपों को लेकर सी.एम. चन्नी ने किया पलटवार

जानें क्या है भगवंत मान का ब्यान
गौरतलब है कि भगवंत मान ने बड़ा खुलासा करते आज यहां बयान दिया है कि भाजपा की तरफ से उन को 4 दिन पहले बहुत बड़े नेता का फोन आया था, जिन्होंने उनको कहा था कि मान साहिब भाजपा में आने का क्या लोगे, रकम चाहिए या आपको केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बना दें। आप आम आदमी पार्टी के अकेले एम.पी. हो, इसलिए आपके ऊपर एंटी डिफैक्शन लगा भी लागू नहीं होता, अगर आप भाजपा में आते हो तो आपको कैबिनेट मंत्री बना दिया जाएगा, पद आप बता दें कौन-सा चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News