केजरीवाल को सिर्फ जमानत मिली है, आरोपमुक्त नहीं हुए :  सुभाष शर्मा

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 07:15 PM (IST)

न दफ्तर जा सकते हैं, न फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं...तो फिर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें केजरीवाल

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शराब घोटाले में जेल काटने के बाद बहुत ही कठोर शर्तों के आधार पर केजरीवाल को जमानत मिली है। अभी सिर्फ उन्हें जमानत ही मिली है, आरोपमुक्त नहीं हुए। केस अभी चलेगा और केजरीवाल को सजा भी जरूर होगी। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल में जरा सी भी नैतिकता बाकी है तो केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि केजरीवाल दफ्तर नहीं जा सकते और न ही किसी भी सरकारी फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि अगर केजरीवाल दफ्तर नहीं जाएंगे और फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर पाएंगे तो फिर उन्हें मुख्यमंत्री का वेतन लेने और आलीशान सीएम हाऊस में रहने का भी कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नाच-गाकर खुशी मनाने की बजाय नैतिकता के आधार पर यह चिंतन करें कि वह खुद को कट्टर  ईमानदार तो कहते हैं लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News