BJP नेता सुभाष शर्मा ने ट्वीट कर भगवंत मान पर कसा तंज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 01:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः डेपुटेशन ई.टी.टी. अध्यापक यूनियन ने 4 अप्रैल को शिक्षा मंत्री मीत हेयर की कोठी के आगे धरना शुरू किया है और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें न मानी तो वह ऑनलाइन काम का बायकाट करेंगे। गौरतलब है कि अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री मीत हेयर से मुलाकात भी की थी। इसी दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा अध्यापकों को विश्वास भी दिलाया गया कि उनकी समस्याओं को जल्द हल कर दिया जाएगा परंतु थोड़ा समय दें परंतु इसके उलट मान सरकार ने शिक्षा मंत्री कोठी के आगे धरना दे रहे अध्यापकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसे लेकर भाजपा नेता सुशाष शर्मा ने इस संबंधी ट्वीट करके तीखे सवाल किए हैं और तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बदलाव की शुरूआत हो गई है। पंजाब सरकार ने  शिक्षा मंत्री के घर बाहर अपनी मांगों को लेक धरना दे रहे अध्यापकों पर विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं जिस पर सुभाष शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि पगड़ी भगत सिंह वाली और काम अंग्रेजों वाले, ओए भगवंत मान आपको टोपी पहन लेनी चाहिए। 

यह भी पढ़ेंः जालंधर-अमृतसर हाईवे पर पर टोल की दोगुनी मार, जनता परेशान

मान द्वारा दिए आदेशों के चलते शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है और कहा कि ये सभी अध्यापक स्कूल में से घरेलू व जरूरी काम कह कर छुट्टी लेकर आए हैं जिस कारण शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को धरना दे रहे अध्यापकों खिलाफ अनुशासनीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने कहा कि यदि कोई अधिकारी संबंधित मामले में कोई एक्शन लेने में देरी करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila