हर युवक को हुनरमंद बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में अग्रसर इंस्टीट्यूट फॉर स्किल : तरुण चुघ

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 10:06 PM (IST)

अमृतसर  : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से हजारों घरों को रोजगार देने एवं हुनरमंद करने के लक्ष्य को पूरा करने में अग्रसर इंस्टीट्यूट फॉर स्किल डेवेलपमेन्ट लाहौरी गेट और फतहपुर के विद्यार्थियों को आज उनकी 7 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद विद्यार्थियों  को ब्यूटी पार्लर की किट फ्री भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के हाथों फ्री आबंटित की गई।

कार्यक्रम को संभोधित करते हुए इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर राधिका चुघ ने कहा कि  हर हाथ को काम और रोजगार युक्त करना सबसे बड़ा पुण्य है। हुनरमंद हाथों को किसी के आगे झुकना नहीं पड़ता, हाथ फैलाना नहीं पड़ता है और हमारा इंस्टीट्यूट इस कार्य में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन रूपी हवन में  लगातार आहुति डाल रहा हैं।

कार्यक्रम में प्रोफेसर नेहा खेतरपाल ने संभोधित करते हुए कहा कि नौजवानों को हुनरमंद एवं स्किल्ड  करने का मिशन नौजवानों के लिए अमृत है। इस कार्यक्रम में  ब्यूटी पार्लर के सफल विद्यार्थी,  शिक्षक और शहर के गण्यमान्य शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News