कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान देकर बुरे फंसे BJP मंत्री , उठी बर्खास्त की मांग

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:05 PM (IST)

सरे (कनाडा): प्रसिद्ध मीडिया संगठन रेडियो इंडिया (सरे) के प्रबंध निदेशक मनिंदर सिंह गिल ने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री  विजय शाह द्वारा सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे आत्मघाती और देशविरोधी मानसिकता बताया है। विजय शाह ने कहा था कि जिन्होंने हमारी माता बहनों के सिंदूर उजाड़े हमने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तेसी करवाई, इस बयान के बाद देश-भर में बवाल मच गया है। 

गिल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत को बाहरी या आंतरिक शक्तियों से कोई चुनौती मिली है, तब भारतीय जवानों ने बिना किसी नस्लीय भेदभाव के एक-दूसरे से बढ़कर अपनी जान की कुर्बानी दी है और देश की सीमाओं की रक्षा की है। यही कारण है कि भारतीय सेना को दुनिया की सबसे बेहतरीन सेनाओं में गिना जाता है। मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा देश की गर्व कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान से हर सही सोच रखने वाले व्यक्ति को ठेस पहुंची है।

उन्होंने कहा कि इस नाजुक समय में, जब नेताओं को एकजुट शक्ति के रूप में कार्य करना चाहिए और अपनी सकारात्मक भाषा एवं प्रयासों के ज़रिए पूरे देश को एकजुट रखने की ज़रूरत है, उस समय भाजपा मंत्री का यह घिनौना बयान न केवल विभिन्न समुदायों के बीच फूट के बीज बोने की कोशिश है, बल्कि हमारी सशस्त्र सेनाओं के मनोबल को भी कमजोर करने का प्रयास है। गिल ने कहा कि भाजपा को तुरंत इस मंत्री के बयान से किनारा करते हुए उसे मध्य प्रदेश कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए।  यदि भाजपा इस मंत्री को बचाने की कोशिश करती है, तो यह भारतीय जनता को एक ग़लत संदेश देगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी देश से ऊपर नहीं हो सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News