AAP MLA का बड़ा दावा, 'ऑपरेशन लॉट्स' के जरिए भाजपा ने दिया 100 करोड़ का ऑफर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 04:20 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब विधानसभा सत्र की पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद 'आप' पार्टी के एम.एल.ए. हरमीत सिंह पठानमाजरा ने भाजपा के खिलाफ बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक निजी टी.वी. चैनल से बात करते भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि भाजपा के 'ऑपरेशन लॉट्स' के चलते उन्हें दिल्ली से एक फोन आया। उन्होंने दावा किया कि फोन द्वारा उन्हें 100 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि वे अपनी पार्टी के प्रति वफादार हैं। 

गौरतलब है कि इस समय विधायक पठानमाजरा अपनी दूसरी पत्नी के साथ विवादों में चल रहे हैं। अब ऑपरेशन लॉट्स के जरिए उन्हें 100 करोड़ रुपए देने का ऑफर देने का मामला सामने आया है लेकिन उन्होंने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया। इस बात से पंजाब की राजनीति में क्या खलबली मचेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal