BJP अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने AAP सरकार पर कसा तंज, ट्रांसपोर्ट माफिया को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 02:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (हरिश्चंद्र) : पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए नजर आए। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद निजी ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने के बड़े-बड़े वादों से निजी ट्रांसपोर्ट माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए रोडवेज डिपो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यहां जारी एक बयान में शर्मा ने कहा कि पंजाब के हजारों युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली भगवंत मान सरकार पंजाब रोडवेज डिपो की बसों के लिए ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती नहीं कर सकी, जबकि रोडवेज डिपो के पास टिकट काटने की मशीन तक नहीं है। इससे रोडवेज की 500 से अधिक बसें कबाड़ बनकर खड़ी हैं। इनमें से ज्यादातर बसें लोन पर भी हैं।

उन्होंने कहा कि रोडवेज डिपो को लगभग प्रतिदिन 54.31 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। पंजाब सरकार ने अब तक सिर्फ 28 चालकों की भर्ती की है, जबकि आवश्यकता 500 चालकों की भर्ती करने की थी। शर्मा ने मांग की कि सरकार पंजाब रोडवेज की बसों के लिए ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य आवश्यक सामग्री तुरंत उपलब्ध कराए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini