BJP पंजाब ने  वित्तमंत्री को लिखा पत्र, रखी यह मांग

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 03:46 PM (IST)

जालंधरः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जी.एस.टी. एवं आयकर रिटर्न की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। अश्वनी शर्मा ने पत्र में कोरोना काल में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, व्यापार मंडल,उद्योगपतियों को उत्पन्न हुई  समस्याओं एवं कठिनाइयों को देखते हुए जी.एस.टी. एवं आयकर रिटर्न की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।

इनकम टैक्स रिटर्न जो कि 31 दिसंबर तक भरी जानी है, को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किए जाने की मांग रखी गई है। इसके अलावा इनकम टैक्स रिर्टन (2019-2020), जी.एस.टी. एनुअल रिटर्न (2018-2019), जी.एस.टी. एनुअल रिटर्न (2019-2020), विवाद से विश्वास स्कीम , कंपनी फ्रैश स्टार्ट स्कीम, एल.एल.टी.स्कीम के लिए अंतीम तारीख 31 दिसंबर है। पंजाब भाजपा ने इस तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 करने की मांग की है। 

Vatika