कृषि कानून के हक में हरसिमरत बादल के हस्ताक्षर हुए दिखाए भाजपा: सुखबीर

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 04:44 PM (IST)

अमृतसर(अनजान) : पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने श्री हरिमंदिर साहिब व श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास करने के उपरांत किसान विरोधी कृषि कानून को रद्द करने संबंधी मार्च आरंभ किया। सुखबीर बादल ने कहा कि यह मार्च चंडीगढ़ में गवर्नर हाऊस जाकर किसान विरोधी कानून रद्द करने के लिए मांग-पत्र देगा और खासकर राष्ट्रपति साहिब को विनती करेगा कि हाऊस को फिर बुलाया जाए, ताकि केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपा गया काला कानून रद्द करवाया जा सके। 

भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा यह कहने पर कि आर्डीनैंस का प्रस्ताव रखने उपरांत हरसिमरत कौर ने इसके हक में हस्ताक्षर किए थे, बारे उन्होंने कहा कि भाजपा कृषि कानून के हक में कहीं पर उनके हस्ताक्षर हुए दिखाए। कहना बहुत आसान है, परन्तु करना बहुत कठिन है। हमें इस बारे कुछ नहीं बताया गया और न ही मीटिंग में बुलाया गया। हमने शुरूमें ही विरोध किया और हमें यह तसल्ली दी गई कि जो आप कहोगे, इसमें डाल देंगे, परन्तु कुछ नहीं किया। उन्होंने सभी पार्टियों को इकठ्ठा होकर संघर्ष करने को कहा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब संघर्ष करने का समय आता है तो कैप्टन साहिब आई.एस.आई. का नाम लेना शुरू कर देते हैं। इस दौरान गुरप्रताप सिंह टिक्का और तलबीर सिंह गिल ने भी संबोधन किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News